हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 : जर्मनी ने चिली को 3-0 से धो डाला

रांची : वर्ल्ड लेवल पर होने वाले तीन हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में से एक का आयोजन झारखंड में हो रहा है. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर स्पर्धा 13 से 19 जनवरी रांची में होगी. मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे. 13 जनवरी को पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच खेला गया. जिसमें जर्मनी की टीम शुरू से ही हावी रही. जर्मनी की ओर पहला गोल 7वें मिनट में ओरूज सेलिन ने किया. जबकि दूसरा गोल 10वें मिनट में फ्लेशूट्ज जेट्टे ने किया. इसके बाद जर्मनी की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई. जर्मनी को पहले क्वार्टर में दो पेनाल्टी कार्नर भी मिले. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने जोर लगाया. लेकिन सफल नहीं हो पाई. हाफ टाइम तक जर्मनी 2-0 से बढ़त बनाए हुए थी. तीसरे क्वार्टर में एकबार फिर जर्मनी के खिलाड़ियों ने चिली पर दबदबा बनाना शुरू कर दिया. इस बीच 38वें मिनट में जर्मनी की नोल्टे लीजा ने तीसरा गोल दागकर जीत पक्की कर दी. चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने जोर लगाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का आगाज, जर्मनी और चिली की टीम आमने-सामने