Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा में ‘नो एंट्री’ लागू करने की मांग को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि तांबो चौक पर हुई पुलिसिया हिंसा ने झारखंड सरकार का अमानवीय और क्रूर चेहरा उजागर कर दिया है।
शांतिपूर्ण धरने पर बरसी पुलिस की लाठियां
मरांडी ने कहा कि ग्रामीण भाई-बहन केवल यह मांग कर रहे थे कि भारी वाहनों की नो एंट्री लागू की जाए, ताकि अवैध बालू और लौह अयस्क ढोने वाले किलर ट्रक उनके गांवों से होकर न गुजरें। इन ट्रकों ने बीते एक साल में 100 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ले ली है, फिर भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि रात लगभग 11 बजे, जब ग्रामीण एनएच-220 पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे और भोजन बना रहे थे, तभी पुलिस ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने निहत्थे लोगों पर लाठियां बरसाईं, आंसू गैस के गोले छोड़े और सूत्रों के अनुसार फायरिंग भी की, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

“अवैध खनन सिंडिकेट की जीवन रेखा है यह मार्ग”
मरांडी ने कहा कि सरकार ‘नो एंट्री’ लागू नहीं करना चाहती क्योंकि यह मार्ग अवैध खनन सिंडिकेट की जीवन रेखा है। इस अवैध कारोबार में मंत्री से लेकर प्रशासन तक सभी की हिस्सेदारी है। हर ट्रक से मोटी रकम के रूप में कमीशन लिया जाता है, जिससे सरकारी खजाने के बजाय नेताओं और अधिकारियों की जेबें भरती हैं।
मधु कोड़ा ने भी खोली पोल
मरांडी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी इस भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। उन्होंने 14 अक्टूबर को नोवामुंडी में 6 अवैध ट्रकों की जानकारी पुलिस को दी थी — लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे साफ है कि पुलिस भी खनन माफिया से मिली हुई है।
उच्च स्तरीय जांच और मुआवजे की मांग
मरांडी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए। दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जाए। साथ ही, घायल और पीड़ित परिवारों को मुआवजा और न्याय दिया जाए।
“जनता इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी”
मरांडी ने कहा, “यह घटना सिर्फ कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की हिफाजत में किया गया राज्य प्रायोजित आतंक है। झारखंड की जनता इस अन्याय को कभी माफ नहीं करेगी और समय आने पर इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
Also Read : चाईबासा तांबो चौक हिंसा, चंपाई सोरेन ने कोलहान बंद का किया ऐलान…

