Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुवार को अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया। रांची से लौटते समय गोविंदपुर के पास उन्होंने सड़क किनारे घायल हालत में पड़े एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को देखकर तुरंत अपना काफिला रुकवाया और मदद की।
*इंसानियत सबसे बड़ी सेवा है*…🙏
आज रांची से लौटते वक्त गोविंदपुर के पास एक बुज़ुर्ग — श्री सुलेमान अंसारी जी — को सड़क पर घायल हालत में पड़ा देखा। किसी गाड़ी ने टक्कर मारी और फरार हो गया।
कई गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन कोई नहीं रुका।मैंने तुरंत काफिला रुकवाया, उन्हें उठाया,… pic.twitter.com/wOdDMmEvv8
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 17, 2025
घायल व्यक्ति की पहचान सुलेमान अंसारी के रूप में हुई, जो लहूलुहान हालत में दर्द से कराह रहे थे। उनके गाल से खून बह रहा था और कंधे में भी गंभीर चोट थी। इस दौरान कई राहगीर वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।
मंत्री इरफान अंसारी ने खुद गाड़ी से उतरकर बुज़ुर्ग को उठाया और प्राथमिक उपचार दिलवाया। इसके बाद उन्हें अपनी देखरेख में घायल व्यक्ति को गाड़ी से धनबाद सदर अस्पताल भेजा। इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन से फोन पर बात कर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया।
मंत्री ने बुज़ुर्ग को आर्थिक मदद भी दी और उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि इलाज और ज़रूरत की हर मदद सरकार की ओर से दी जाएगी।
बुज़ुर्ग की नातिन ने भावुक होकर कहा, “अगर आप नहीं होते, तो आज मेरे दादा हमारे साथ नहीं होते। आपने हमें हमारे भगवान को लौटा दिया। हमारी दुआएं हमेशा आपके साथ हैं।”
Also Read : राजधानी के रिहायशी इलाके की एक दुकान में लगी आ’ग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Also Read : गिरिडीह में विधायक कल्पना सोरेन ने की बैठक
Also Read : बांग्लादेश ने सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को तोड़ने का फैसला रोका
Also Read : ‘बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट की चोरी’, राहुल गांधी ने फिर उठाए चुनाव आयोग पर सवाल
Also Read : तरुण कुमार गुप्ता की भाजपा में वापसी, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता
Also Read : बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन दिनों में 4.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
Also Read : भागलपुर से अयोध्या धाम के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा, 18 जुलाई को चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
Also Read : UIDAI का कड़ा एक्शन! 1.17 करोड़ से ज्यादा Aadhaar Cards को किया गया डिएक्टिवेट