लोकसभा चुनाव और रामनवमी को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट, 200 संदिग्ध पर कार्रवाई शुरू

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव और रामनवमी को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है. इसको लेकर हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि में शामिल 200 लोग चिह्नित किए गए है और जिला प्रशासन उनके प्रशासनिक वेरिफिकेशन का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि चिह्नित 200 लोगों में से 100 लोग पर सीसीए का प्रस्ताव और 30 लोगों पर जिला बदर का प्रस्ताव लाया गया है. वहीं 70 लोगों पर थाना में हाजिरी लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. साथ ही जेल में बंद कैदियों से मिलने वाले लोग और उनके रिश्तेदारों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है.

डीआईजी ने बताया कि हजारीबाग रेंज में आचार संहिता के लागू होने के बाद से कुल 1663 वारंटी व फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. वहीं कई मामलों में कुर्की भी जब्ती की गई है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले में कुल 1072 मामलों में कार्रवाई हुई है और 163 मामले पेंडिंग हैं. गिरिडीह में 336 मामलों में कार्रवाई हुई है और 157 मामले पेंडिंग हैं. वहीं रामगढ़ जिले में 87 मामलों पर कार्रवाई हुई है आउए 20 मामले पेंडिंग हैं. डीआईजी ने बताया कि थाना में हाजिरी लगाने वालों में हजारीबाग सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें: उपायुक्त की जनता दरबार के कार्यक्रम में बदलाव, अब इस दिन सुनेंगे फरियाद