Jehanabad : बिहार के जहानाबाद जिले में हर्ष फायरिंग की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिसमें एक नाबालिग छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र बेतरह जख्मी हो गया. यह वारदात घोशी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में देर रात को हुई, जब किसी आयोजन के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार अचानक चली गोली से एक नाबालिग छात्र बेतरह जख्मी हो गया. जिसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, गोली लगने से एक और छात्र जख्मी हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली किसकी बंदूक से चली थी. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है.
Also Read : झारखंड के इन चार यूनिवर्सिटी को मिलेंगे कुलपति, प्रक्रिया शुरू
Also Read : हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, प्रशासनिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
Also Read : जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी