Gumla : झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम तांती के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेल झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अड़िया और उसके सहयोगी छोटू नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुमला SP को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रवीण एक्का अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर SDPO चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जैसे ही पुलिस टीम ग्राम तांती के जंगल में पहुंची, कुछ संदिग्ध भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा, जिनकी पहचान प्रवीण एक्का (उम्र 28 वर्ष, ग्राम सिरसी) और छोटू नायक (उम्र 27 वर्ष, ग्राम पुटरुंगी) के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में गिरफ्तार प्रवीण एक्का के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक मैगजीन, पांच जिंदा गोली और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनों गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मिले हथियारों के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
इस छापामारी दल में ललित मीणा -(भा.पु.से.) एसडीपीओ चैनपुर, अनुज कुमार- थाना प्रभारी, डुमरी, मनोज कुमार- पुलिस अवर निरीक्षक, मो. जहांगीर- नक्सल शाखा, रविंद्र भारती- सहायक अवर निरीक्षक, आरक्षी नीरज तिवारी-अभियान शाखा सहित डुमरी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।