सरकारी कर्मचारियों को छठ पर्व पर मिलेगा एडवांस, सरकार ने जारी किया आदेश

रांची : झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार ने छठ पर्व पर एडवांस में वेतन देने का निर्णय लिया है. इसका आदेश वित्त विभाग की विशेष सचिव दीप्ति जयराज ने 17 नवंबर, 2023 को जारी कर दिया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा के आलोक में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि माह नवंबर, 2023 के मासिक वेतन का भुगतान 17 नवंबर, 2023 से किया जाए. वेतन भुगतान झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय, विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को करना है. विशेष सचिव ने वेतन भुगतान करने की सूचना एजी सहित संबधित विभाग के अध्‍यक्षों को दी गई है. जानकारी हो कि इससे पहले पर्व-त्‍योहार के अवसर पर सरकार वेतन भुगतान एडवांस में करती रही है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में चली गोली, युवक घायल, आरोपी गिरफ्तार