पीएम मोदी का धनबाद दौरा : रेल मंडल के 7 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

धनबाद : 1 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा होने वाला है. इस दौरान सिन्दरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही बरवाअड्डा एयरपोर्ट में विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री अपने धनबाद दौरा के दौरान हर्ल उद्घाटन स्थल से धनबाद रेल मंडल को भी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद रेल मंडल के 7 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. 7 योजनाओं का कुल लागत राशि 13 हजार 700 करोड़ है. इसकी जानकारी डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दी.

डीआरएम ने बताया कि हर्ल सिन्दरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 योजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से डेहरी ऑन सोन से अंडाल तक रेल लाइन व धनबाद चन्द्रपुरा रेल लाइन में 28 किलोमीटर तक पटरी बिछाई जायेगी. सिन्दरी हर्ल फैक्ट्री से रासायनिक खाद्द देश के कोने कोने तक सप्लाई होगी. रेलवे इंसमे अहम भूमिका में होगी. इसके लिये नई रेल लाइन व यार्ड का विस्तारीकरण भी किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: BREAKING: अपराधियों ने कार मालिक को दिया चकमा, लूट लिए गाड़ी में रखे 4 लाख रुपए व लैपटॉप