Johar Live Desk : भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी की कीमतों में आज जोरदार उछाल देखने को मिला। सोना ₹1,32,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,70,000 प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई। यह तेजी निवेशकों और गहनों के कारोबारियों दोनों के लिए आश्चर्यजनक रही है, क्योंकि इतनी तेजी बहुत कम बार देखने को मिलती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह तेजी कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारणों की वजह से आई है। सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं। साथ ही विदेशी निवेशक भी मेटल सेक्टर में निवेश कर रहे हैं, जिससे कीमतों को मजबूती मिली है।
भारत में नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार शुरू हो चुके हैं, साथ ही शादी का सीजन भी करीब है। ऐसे मौके पर सोना-चांदी की मांग बढ़ जाती है, जो कीमतों में तेजी का बड़ा कारण है। ज्वेलर्स ने बताया कि खरीदार अब जल्दी खरीदारी कर रहे हैं ताकि भाव बढ़ने से पहले सामान खरीद लिया जाए।

दूसरी तरफ, सोने और चांदी की सप्लाई में भी कमी आई है। रिफाइनरी उत्पादन कम हुआ है और खनन गतिविधियां भी धीमी पड़ी हैं, जिससे बाजार में इनकी उपलब्धता कम हो गई है। इसके साथ ही महंगाई और ब्याज दरों के बदलाव की संभावना भी कीमतों को प्रभावित कर रही है।
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि सोना ₹1,40,000 और चांदी ₹1,80,000 तक जा सकती हैं, लेकिन बाजार की दिशा वैश्विक आर्थिक हालात, डॉलर के भाव और ब्याज दरों पर निर्भर करेगी। निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी से निवेश करें, गिरावट के मौके पर खरीदारी करें और स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल जरूर करें।
Also Read : शेयर बाजार : अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से वैश्विक दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी में शुरुआती गिरावट फिर रिकवरी