Giridih: पुलिस ने चोरी हुए, गुम हुए और छिनतई के 100 मोबाइल फाेन बुधवार को लाेगाें के बीच बांटे। पुलिस ने ख़ास कार्यक्रम आपका मोबाइल फिर से आपको के तहत वापस किया । इस दौरान डीसी रामनिवास यादव के साथ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने लोगों के मोबाइल फाेन उन्हें वापस किया। न्यू समाहरणालय मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला से लेकर वृद्ध तक अपने खो हुए मोबाइल को लेने पहुंचे थे। इस दौरान डीसी ने कहा भी कि आज के दौर मे मोबाइल जीवन का बड़ा हिस्सा बन चुका है। क्योंकि मोबाइल सिर्फ कनेक्ट नही रखता। बल्कि जीवन से जुड़े हर डेटा इसी मोबाइल मे है। ऐसे मे जिनके मोबाइल साल भर पहले, महीनों पहले खोया था, वो गिरिडीह पुलिस के सहयोग से लौटाया जा रहा है।
वहीं, एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि पुलिस का यह अभियान कई सालों से चल रहा है। जिसे किन्ही का मोबाइल किसी कारण से चोरी गया, गुम हो गया, या फिर कही लूटा गया तो उन्हें उनके मोबाइल लौटाए जा रहे है। मौक़े पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
आधुनिक सुविधाओ से लैस रिसपांस राइडर्स हुड़दंगियों से निपटेंगे: एसपी

राज्य पुलिस ने गिरिडीह पुलिस को भी रिस्पांस राइडर्स उपलब्ध कराया है। बुधवार को न्यू समाहरणालय से एक साथ तीस बाइक रिस्पांस राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर जिले के चारो अनुमंडल के लिए रवाना किया गया। डीसी रामनिवास यादव के साथ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने 30 बाइक मे बैठे पुलिस जवानो को रवाना किया। स्पेशल सायरन और किसी आपात हालात मे भीड़ से अपील करने के लिए लगाए गए ख़ास उपकरण से लैस रिस्पांस राइडर्स को रवाना करने के बाद डीसी ने कहा की हर बाइक जीपीएस से लैस है, उसके हर मूवमेंट की जानकारी मिलती रहेगी। क्योंकि सूचना मिलने के बाद क्विक रिस्पांस के लिए इन रिस्पांस राइडर्स का इस्तेमाल होगा। जिसे अपराध पर कंट्रोल किया जा सके।
इधर एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि चारो अनुमंडल को मिले 30 रिस्पांस राइडर्स सीधा कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा। आपात हालात मे रिस्पांस के साथ जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने मे इसका इस्तेमाल होगा। एसपी ने कहा कि फिलहाल आने वाले हर फेस्टिवल को ध्यान मे रखते हुए रिस्पांस राइडर्स कि भूमिका काम मे ली जायगी। इससे हुड़दंगियो से निपटा जा सके। अड्डाबाजी पर कंट्रोल किया जा सके और असामाजिक तत्वों से निपटने मे इनका इस्तेमाल हो ।
मौक़े पर सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, कौशर अली, धनजय राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Also read:रोहिणी आचार्य का खुला जवाब, आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ने को तैयार…
Also read:सिमडेगा में मंईयां सम्मान योजना की राशि दुर्गा पूजा से पहले 88,606 लाभुकों के खातों में जमा…
Also read:रोहिणी आचार्य का खुला जवाब, आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ने को तैयार…
Also read:गुमला में संयुक्त समीक्षा बैठक, कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर…
Also read:ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की बॉडी, पुलिस जुटी जांच में