जंगल छोड़कर बाहर आये गजराज, दहशत में लोग

बोकारो : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. ये जंगली हाथी कभी किसी के घर को गिरा देते हैं तो, कभी खेतों में लगे फसलों को रौंद डालते हैं. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को हमेशा इन जंगली हाथियों से जानमाल का भय बना ही रहता है. ग्रामीणों की मानें तो वर्तमान में लगभग 20 से 30 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है. ऐसी स्थिति में दिन तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन रात होने पर ग्रामीण रतजगा करने पर विवश हो जाते हैं. वन विभाग के द्वारा इन जंगली हाथियों से निपटने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है.

पेड़ों के लगातार कटाई मुख्य कारण

कभी सड़क बनाने के नाम पर, तो कभी मकान बनाने के नाम पर जंगलों से पेड़ों की कटाई की जाती रही है. कहीं कहीं तो जलावन के लिए भी पेड़ो की कटाई किया जाता है. वहीं लकड़ी माफिया अपने फायदे के लिए लगातार चोरी छिपे पेड़ो की कटाई करते रहते हैं. अभी भी कई क्षेत्रों में माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से आरा मशीन लगाया गया है, जिसपर लगातार लकड़ियों की कटाई और छिलाई का कार्य किया जाता है. जब जंगलों में पेड़ ही नही रहेंगे तो जंगली जानवर ग्रामीण और शहरी इलाकों में कूच करने को विवश है.

इसे भी पढ़ें: पतरातू में पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत में लोग