Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में आज कई दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा सहित कई नेताओं ने मतदान किया और जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।
लखीसराय में मतदान के बाद गिरिराज सिंह ने दावा किया कि एनडीए इस बार 121 में से 95 सीटें जीतने जा रहा है। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विपक्ष पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि “बिहार की जनता लोकतंत्र की ताकत है, किसी से डरने वाली नहीं।”

दरभंगा के अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर सुबह सबसे पहले बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मतदान केंद्र पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और हर मतदाता को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

बक्सर में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने एनडीए की जीत को लेकर विश्वास जताया।
वहीं मधेपुरा और बक्सर के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोगों में उत्साह इतना है कि कई जगहों पर मतदाताओं ने मुस्कुराते हुए कहा “पहले मतदान, फिर जलपान।”
Also Read : बिहार में मतदान की शुरुआत, PM मोदी ने कहा – पहले मतदान, फिर जलपान

