जम्मू-कश्मीर : लश्कर के ठिकाने का भंडाफोड़, चार आतंकवादी गिरफ्तार

Joharlive Desk

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ कर चार आतंकवादियों को हथियारों और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर 53वीं राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की टीम ने बडगाम के बीरवाह में छापे मारे। इसी दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को मदद पहुंचाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बसीम गनी, फारुक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन मीर बताये गये हैं। इसके पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ये चारो आरोपी इलाके में सक्रिय लश्कर आतंवादियों को मदद करने के साथ ही ठिकाने उपलब्ध कराते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चारों आरोपियों को मिलाकर पिछले एक पखवाड़े के भीतर 14 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है तथा आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती है।