चार साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोचा

धनबाद: बुधवार को साइबर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल रविदास टोला में चारो साइबर अपराधी छुपे हुए थे. बता दें कि साइबर पुलिस को साइबर क्राइम की लगातार शिकायतें मिल रही थी. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखे हुई थी. पुलिस को पता चला कि कुमारधुबी के बरडंगाल रविदास टोला से कुछ युवक साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. जिला साइबर पुलिस ने टीम गठित कर डीएसपी के नेतृत्व में बिना देरी किये रविदास टोला में छापेमारी की. पुलिस की घेराबंदी को साइबर अपराधियों का दल चकमा नहीं दे पाये और मौके से ही चार युवक दबोच लिये गये. हालांकि कुछ युवक भागने में सफल हो गये. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गिरफ़्तार युवकों के पास से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल, स्कूटी व अन्य सामान जब्त किया गया है. इनपर धनबाद व आसपास जिलों के विभिन्न लोगों से 20-25 लाख ठगी करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: जंगली हाथियों का आतंक जारी, झापा नेता ने पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक मदद

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.