21 मोबाइल फोन और 65 सिम कार्ड के साथ चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, वीडियो कॉल कर लेते थे झांसे में

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को दबोचा है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कोडरमा थाना क्षेत्र के बोको निवासी अजीत कुमार दास, अनुज पंडित, हजारीबाग जिला के चलकोशा के शिवा साव और बरकट्ठा के सूरज कुमार साव शामिल हैं.

इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल फोन, 65 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 1 लैपटॉप, 1 बाइक, 2 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में साइबर अपराधियों ने बताया कि वह लोग ईस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को झांसा में लेकर ठगी करते थे. इसके अलावे ईस्कॉर्ट पेंशन क्लब के माध्यम से लोगों को सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा भी देते थे. बताया गया ही अपराधी लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाते थे और उसका रिकॉर्डिंग करवा कर लोगों को ब्लैकमेल करते हुए पैसे की ठगी करते थे.

ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, शिक्षिका समेत दो की मौत