वन नेशन, वन इलेक्शन पर कमिटी का गठन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अध्यक्ष!

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने से विपक्षी दलों में हड़कंप मच गया है। वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच खबर है कि केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कमिटी का गठन कर दिया है। इस कमिटी में कौन-कौन सदस्य शामिल होंगे, इस संबंध में जल्द नोटीफिकेशन जारी होगा। बता दें कि एक देश, एक चुनाव के मामले में मोदी सरकार गंभीरता के साथ विचार कर रही है।

18 से विशेष सत्र

सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें 5 बैठकें होंगी. हालांकि, इसका एजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार, विशेष सत्र में सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अलावा महिला आरक्षण बिल भी पेश कर सकती है।