Bihar : किशनगंज-कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर सिलीगुड़ी से किशनगंज जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन (75720) के गार्ड ब्रेक वैन में अचानक आग लग गई। घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
क्या हुआ था हादसे में?
बताया गया कि ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, गार्ड ब्रेक वैन से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। यात्रियों और रेलकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन प्रशासन को दी।
तेजी से मौके पर पहुंचे अधिकारी और दमकल
सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का कार्य तुरंत शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा, लेकिन रेलवे ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर स्थिति को संभाला। स्थानीय पुलिस और रेल कर्मचारियों की सतर्कता से हालात पर जल्द काबू पाया गया।
Also Read : NMCH में चूहे ने मरीज की पांच उंगलियां कुतरी, RJD सांसद मनोज झा का तंज – “ये चूहे हैं या डायनासोर?”
Also Read : झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी, PDS सिस्टम से मिलेगा समय पर राशन…