Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR दर्ज हुई है। यह FIR PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। तेजस्वी ने केंद्र की NDA सरकार पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी ने कहा, “जुमलों की दुकान कहने पर FIR करने वालों, सुन लो! यह सिर्फ दुकान नहीं, बल्कि झूठ की फैक्ट्री, होलसेलर और सुपरमार्केट है। मैं बिहार का लाल हूं, तुम्हारी धमकियों से डरने वाला नहीं। हिम्मत है तो देश के हर थाने में मुझ पर केस दर्ज कराओ। हम बिहारी हैं, ठेठ बिहारी।” उन्होंने NDA पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा, “20 साल से सत्ता में बैठे भ्रष्टाचारी बिहार को गणतंत्र की जननी नहीं भूलने देंगे। हम इस बार लड़ेंगे, रोकेंगे और जीतेंगे। पूरा बिहार मेरे साथ है। हम किसी का वोट का अधिकार नहीं छिनने देंगे।”
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में BJP विधायक मिलिंद नारोटे की शिकायत पर तेजस्वी के खिलाफ यह FIR दर्ज की गई। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (समूहों में दुश्मनी फैलाना), 356 (मानहानि), 352 (जानबूझकर अपमान) और 353 (उपद्रव फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Also Read : पटना मेट्रो का उद्घाटन सितंबर में, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ