भू-माफिया के अत्याचारों से तंग आकर बसपा ने दिया धरना, डीसी को सौंपा आवेदन

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चॉक पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने एकदिवसीय धरना दिया. बता दें कि भू-माफिया और अत्याचार के खिलाफ लोगों का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. किस तरह आम जनता भू-माफिया से परेशान हैं. ज्ञात हो कि धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के अमलाटांड़ में भू-माफिया का आतंक देखा गया, जहां एक परिवार उनके खिलाफ अपनी जमीन हड़पने को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर बहुजन समाजवादी पार्टी के अगुवाई में धरने पर बैठे हुए हैं.

इनका कहना है कि उनके 5 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा जमाया जा रहा है और न जाने इस तरह कितने हैं. कई परिवार ऐसे हैं जिनकी जमीनों को हड़पने की कोशिश भू माफिया के द्वारा की जा रही है. ऐसे में उससे त्रस्त होकर आज डीसी को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया जा रही है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लिश टॉप ऑर्डर, इंग्लैंड 153-3

ये भी पढ़ें: स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप : हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, पूछा विदेशी पर्यटकों की सिक्योरिटी के क्या है इंतजाम

ये भी पढ़ें: रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च से पटरियों पर दौड़ेगी, साढ़े छह घंटे में पूरा होगा सफर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें: कांके डैम में जलकुंभी का अंबार, बदबू से आसपास के लोग परेशान