Bettiah : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में पुलिस ने एक फर्जी ADM (अपर जिला मजिस्ट्रेट) को गिरफ्तार किया है। जिसने नकली पहचान पत्र और गाड़ी पर ‘भारत सरकार’ का बोर्ड लगाकर प्रशासनिक अफसर की तरह खुद को पेश किया। गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र निवासी जयशंकर कुमार झा के तौर पर की गई है।
जयशंकर खुद को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का ADM बता रहा था और दावा कर रहा था कि वह 18 जून 2025 को वहां ज्वाइन करने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया कि जयशंकर कभी किसी सरकारी पद पर नियुक्त नहीं हुआ और उसने कई फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र बना रखे थे। जयशंकर की गिरफ्तारी तब हुई जब वह पहले बेतिया के SDPO कार्यालय पहुंचा और ASP से मिलने की कोशिश की। इसके बाद वह रामनगर थाना गया और खुद को ADM बताते हुए थानेदार ललन कुमार से गांव जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग करने लगा। उसकी गतिविधियों और बातों पर थानेदार को संदेह हुआ, जिसके बाद उससे पहचान पत्र मांगा गया। युवक ने नकली ADM ID कार्ड दिखाया, जो जांच में फर्जी निकला।
पुलिस ने बताया कि जयशंकर मारुति वैगनआर गाड़ी पर ‘भारत सरकार’ और ‘अपर मजिस्ट्रेट’ का बोर्ड लगाकर घूम रहा था। यह गाड़ी उसके पिता अभय झा के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो हरिनगर शुगर मिल में कार्यरत हैं। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और जयशंकर से पूछताछ की जा रही है। उसके बनाए दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। थाना प्रभारी ललन कुमार ने कहा कि, “पूरी जानकारी और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला गंभीर फर्जीवाड़े से जुड़ा हो सकता है।”
Also Read : बिहार में इन 6 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल