Gopalganj : बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफियाओं की गतिविधियां थम नहीं रही हैं। ताजा घटना गोपालगंज जिले से सामने आई है, जहां शराब तस्करों ने छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार पाठक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार तड़के की है। उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। इस पर बलथरी चेकपोस्ट से टीम रवाना की गई।
टीम जब संदिग्धों का पीछा करते हुए कॉलेज के पास पहुंची, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक पत्थरबाजी और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में जवान अभिषेक कुमार को सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : 60 एकड़ जमीन के लिए भतीजे ने चाची को उतारा मौ’त के घाट, डेढ़ महीने बाद हुआ खुलासा
Also Read : चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है : राहुल गांधी
Also Read : नेमरा गांव में पहुंचे बाबा रामदेव, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
Also Read : डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई