Kulgam (Jammu and Kashmir): जिले के अखल देवसर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। रविवार को एक और आतंकी मारा गया, जिससे अब तक कुल तीन आतंकियों को मार गिराया जा चुका है।
शनिवार को लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी हारिस नजीर और एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। हारिस पुलवामा के कच्चीपोरा का रहने वाला था और पिछले साल जून में आतंकी बना था। वह लश्कर का सी श्रेणी का आतंकी था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि अखल के जंगल में चार से पांच आतंकी छिपे हैं। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अब भी जारी है। मुठभेड़ के दौरान एक सैन्य अधिकारी घायल हुआ है, जिसे श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्रोन से जंगल में आतंकियों के शवों की पुष्टि की गई है। अभी क्षेत्र में और आतंकियों के छिपे होने की आशंकाबनी हुई है।
Also Read : सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्यार बना धोखे की कहानी, दरभंगा में न्याय की गुहार लगा रही झारखंड की युवती
Also Read : धनबाद में 13 एकड़ में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज
Also Read : रांची के इस इलाके में स्टेशनरी दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
Also Read : गुरपा और गझंडी स्टेशन पर फिर शुरू होगा सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव, 4 अगस्त से मिलेगी सुविधा