Jamshedpur: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय ने की। बैठक में प्रखंड के 9 हाई स्कूलों को प्लस टू स्तर में अपग्रेड करने के लिए जिला को अनुशंसा भेजी गई।
इस फैसले से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने ही प्रखंड में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि विधायक समीर मोहंती के प्रयासों से इनमें से कुछ विद्यालयों को पहले ही मुख्यमंत्री एक्सीलेंट स्कूल योजना में शामिल किया जा चुका है। जल्द ही इन स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों को सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा दी जाएगी।
प्लस टू में अपग्रेड किए जाने की अनुशंसा प्राप्त विद्यालयों में शामिल हैं:
•KNJ High School Chakulia
•Upgrade High School Bend
•Upgrade High School Lodhasholi
•Upgrade High School Gohaldangra
•Upgraded High School Balibandh
•ND Rungta Girls High School Chakulia
•Upgraded High School Bardikanpur
•BC High School Shyamsundarpur
•Upgraded High School Mudhal
बैठक में विधायक प्रतिनिधि विशाल बारिक, बीडीओ आरती मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, शिक्षा समिति सदस्य राजेश्वर सरदार, गणेश मुंडा, प्रणव बेरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
Also read:जमशेदपुर पुलिस ने मुहर्रम पर शांति बनाए रखने की अपील की
Also read:शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बोले – भोगनाडीह की घटना भाजपा के षड्यंत्र का नतीजा…
Also read:फंदे पर लटकी मिली 8वीं क्क्षा की छात्रा, स्कूल के लिए हो रही थी तैयार
Also read:वेल्डिंग के दौरान फटा सिलेंडर, मजदूर गंभीर रूप से घायल…