बिहार में बालू माफिया जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को ED ने किया गिरफ्तार 

PATNA: एमएलसी राधाचरण सेठ के बाद बिहार में ED ने बालू माफिया जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था. कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले जगनारायण सिंह और सतीश सिंह फिलहाल धनबाद में रह रहे हैं. वहां भी उनका बालू का बड़ा कारोबार है.

तीन महीने पूर्व ईडी ने जगनारायण और सतीश सिंह के ठिकानों पर रेड की थी

ईडी ने करीब तीन महीने पहले ही राधाचरण सेठ के साथ-साथ जगनारायण और सतीश सिंह के ठिकानों पर रेड की थी. उसमें बड़े पैमाने पर कैश के साथ साथ संपत्ति के कागजात मिले थे. वहीं, बालू माफियाओ का पूरा रैकेट सामने आया था. उसके बाद से ही ईडी इस मामले की गहन छानबीन कर रही थी. तीन दिन पहले ईडी ने जेडीयू के एमएलसी और बालू माफिया राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद राधाचरण सेठ के सहयोगियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में जगनारायण सिंह और सतीश सिंह की गिरफ्तारी हुई है. ईडी कह रही है कि JDU के MLC राधा चरण सेठ की कंपनी की सिस्टर कंपनी आदित्य मल्टीकॉम है, जिसके मालिक जगनारायण सिंह और सतीश सिंह हैं.