मनप्रीत सिंह हत्याकांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने गुरुवार को सिदगोड़ा निवासी मनप्रीत सिंह की हत्या मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।

कोर्ट ने राज्य सरकार से मामले में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से राज्य में गवाह सुरक्षा योजना लागू होने की जानकारी मांगी है। मामले में हाइकोर्ट ने महाधिवक्ता के माध्यम से दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के बाद मामले की सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि मनप्रीत सिंह की हत्या अपराधियों ने घर में कर दी थी। वे कोर्ट में गवाही देकर लौटे थे।