रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आज दोपहर 2 बजे से नहीं रहेगी बिजली, JBVNL ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रांची : रामनवमी में निकलने वाले शोभायात्रा के कारण बुधवार को दोपहर दो बजे से रांची शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा, जिस क्षेत्र से शोभायात्रा गुजरेगी, उस क्षेत्र के फीडर और सबस्टेशन की बिजली काट दी जाएगी.

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL), रांची जोन के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि जुलूस और झांकी को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने सभी डिवीजनों के विद्युत कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है.

बतया गया कि जिन निर्धारित क्षेत्रों से शोभायात्रा गुजरेगी या वापस होगी, वहां रात भर बिजली गुल रहने की संभावना है. जुलूस खत्म होने के बाद ही बिजली बहाल की जाएगी. शोभायात्रा में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर छह विद्युत मंडलों के 18 उपमंडलों में करीब 200 विद्युत कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो जुलूस में झंडों की ऊंचाई पर नजर रखेंगे.

नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

  • कार्यपालक विद्युत अभियंता कोकर डिवीजन – 9431135615
  • राँची वेस्ट डिविजन – 9431135664
  • न्यू कैपिटल डिवीजन – 9431135620
  • डोरंडा डिवीजन – 9431135608
  • रांची सेंट्रल डिवीजन – 9431135613
  • राँची ईस्ट डिविजन – 9431135614

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर AAP ने लॉन्च की चुनावी वेबसाइट, कहा-रामराज्य से प्रेरित