Ranchi : झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक से प्रमोशन पाकर DSP बने नवप्रोन्नत 23 अधिकारियों को आज बैच लगाया गया। झारखंड पुलिस मुख्यालय में DGP अनुराग गुप्ता ने सभी अधिकारियों को एक-एक कर DSP रैंक का बैच लगाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। जिन अधिकारियों को आज DSP का बैच लगाया गया उनमें कुमुद सिन्हा, ज्योत्सना, अजय कुमार, इजाजुल हसन सिद्दकी, सुशील कुमार, अजय कुमार साहू, राजकपूर, लीलेश्वर महतो, नरेन्द्र कु० सिन्हा, राम अनूप महतो, सरोज कुमार सिंह, हरेन्द्र कु० राय, बिनोद उरांव, अखिलेश प्रसाद मंडल, शंभू प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार, नवल किशोर प्रसाद, उज्ज्वल साह, अजय प्रसाद, सुरेश प्रसाद, शारदा रंजन प्रसाद सिंह, राजेश कुमार एवं राजीव कुमार वीर शामिल हैं।
बता दें कि झारखंड की कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बीते 25 जून कुल 64 पुलिस अधिकारियो को DSP रैंक में प्रमोट किया था। उनमें से 23 अधिकारियों को आज बैज लगा सम्मानित किया गया।
मौके पर ADG मुख्यालय प्रिया दूबे, IG ट्रेनिंग ए विजयालक्ष्मी, IG अभियान डॉ माईकलराज एस, IG मानवाधिकार नरेंद्र कुमार सिंह, IG CID सुदर्शन प्रसाद मंडल, IG प्रोविजनल पटेल मयूर कनैयालाल, DIG कार्मिक सुरेंद्र कुमार झा, DIG SIB मनोज रतन चोथे, DIG बजट संध्या रानी मेहता, DIG स्पेशल ब्रांच शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल और DIG CID चंदन कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read : युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी, परिजनों ने जताई ह’त्या की आशंका
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट
Also Read : अब भारतीय नागरिकों को बिना निवेश मिलेगा UAE का Golden Visa, जानें कैसे करें आवेदन
Also Read : पोल पर चढ़ बिजली का काम कर रहे मिस्त्री को लगा करेंट और…
Also Read : एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत : क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जमकर की तारीफ
Also Read : युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी, परिजनों ने जताई ह’त्या की आशंका