अयोध्या : लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू होने जा रही है. यह सेवा प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही 19 जनवरी से शुरू होंगी. बता दें कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ ही भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने से अयोध्या में विकास कार्यों में भी तेजी आ गई है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ ही एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला बनाया गया है. इससे देश-विदेश से अयोध्या आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. 19 जनवरी से शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा में तीन हेलीकॉप्टर अयोध्या और तीन लखनऊ से नियमित भरेंगे उड़ान.
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ से अयोध्या तक कुल छह हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. इनमें से तीन हेलीकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलीकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे. विभाग के मुताबिक, यह सेवा 19 जनवरी से लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी. इन हेलीकॉप्टरों में 8 से 18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. भक्तों को हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी. 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शेड्यूल और किराए की दर फ़ाइनल कर दी जाएगी. लखनऊ से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी की जा सकेगी.