सेंट्रल मॉल से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे काे लेकर परिजनों का हंगामा

JoharLive Team

रांची : मेन रोड में आज सुबह लोगों ने सड़क जाम कर दी। मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल मॉल से एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर यातायात बाधि‍त कर दी। बीते 17 सितम्बर को सेंट्रल मॉल से संजीव गुप्ता नाम का मजदूर गिर गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस की मान-मनौव्‍वल के करीब एक घंटे बाद जाम हटा। इस बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद सड़क जाम कर रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

डीएसपी कोतवाली अजित कुमार विमल, हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार, डेली मार्केट थानेदार राजेश कुमार मौके पर मौजूद हैं।
परिजन मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। परिजन मॉल के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे इस बीच मौके पर हिंदपिढी थाना की पुलिस पहुंच गई। पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाने में जुटी रही। हालांकि, बाद में इन्‍हें हल्‍का बल प्रयोग कर हटाया गया। जाम के कारण मेन रोड में बड़ी संख्या में राहगीर फंसे हुए थे। जिन्‍हें यातायात चालू होने के बाद राहत मिली।