डीसी, एसपी ने संयुक्त रूप से किया परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण

पाकुड़ : जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है. नगर के रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में विगत 21 जनवरी से लेकर चार दिनों तक जिला पुलिस जवानों, होमगार्ड के जवान और स्कूली छात्र छात्राओं ने परेड का पूर्वाभ्यास किया.

आज संपन्न हुए परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल और एसपी प्रभात कुमार ने किया. उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और तिरंगे को सलामी भी दी.

इस दौरान डीसी व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए. मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने कहा कि नगर के मुख्य समारोह स्थल आरजे स्टेडियम में झंडोत्तोलन होना है इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम यहां झंडोत्तोलन करेंगे. सारी तैयारी अंतिम चरण पर है. झांकी का भी आयोजन होगा. साथ ही उस दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: डेढ़ किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार