डीसी ने एसपी के साथ किया मांडू प्रखंड का निरीक्षण, आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा

रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 20 मई निर्धारित है. इसी क्रम में रामगढ़ जिले में सफलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने और निर्वाचन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए जाने वाले इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ डॉ बिमल कुमार के साथ मांडू प्रखंड अंतर्गत कुज्जु, घाटो, बरमसिया सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित विभिन्न विद्यालयों आदि का निरीक्षण किया.

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आलोक में भवन में उपलब्ध कमरों की संख्या, शौचालय, जलापूर्ति, विद्युत सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया. मौके पर उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को केंद्र को इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूप के रूप में तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू, थाना प्रभारी मांडू सहित अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर आप नेताओं का सामूहिक उपवास, आतिशी बोलीं- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पूरे देश में गुस्सा