Johar Live Desk: 12 जून को हुई एयर इंडिया दुर्घटना को लेकर की गई रिपोर्टिंग पर भारतीय पायलट संघ (Federation of Indian Pilots – FIP) ने कड़ी आपत्ति जताई है। FIP ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों — वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स — को कानूनी नोटिस भेजते हुए उनकी रिपोर्ट को “गैर-जिम्मेदाराना, चयनात्मक और अपुष्ट” करार दिया है।
संघ ने आरोप लगाया है कि इन रिपोर्ट्स में दुर्घटना के संभावित कारण के रूप में पायलट की गलती या कॉकपिट में भ्रम का ज़िक्र किया गया, जबकि घटना की जांच अब भी जारी है।
FIP का कहना है कि इस तरह की रिपोर्टिंग न केवल पेशेवर पत्रकारिता के मानकों के खिलाफ है, बल्कि यह चल रही जांच को प्रभावित कर सकती है और पायलट समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाती है।
संघ ने दोनों संस्थानों से औपचारिक माफी की मांग की है और भविष्य में तथ्यों की पुष्टि किए बिना कोई भी बयान प्रकाशित न करने की चेतावनी दी है।
Also read:पटना हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची 173 यात्रियों की जान
Also read:एयर इंडिया हादसा: चिप की खराबी हो सकती है कारण, पूर्व पायलट ने उठाए तकनीकी सवाल