क्रिकेटर मिताली राज बनीं ऊषा इंटरनेशनल की ब्रांड एंबेसेडर

नयी दिल्ली : ऊषा इंटरनेशनल ने आज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को अपनी सभी श्रेणी के उत्‍पादों के लिये ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि मिताली एक बेहतरीन बल्‍लेबाज होने के साथ ही वर्तमान में भारतीय महिलाओं की राष्‍ट्रीय क्रिकेट टेस्‍ट एवं ओडीआई टीम की कप्‍तान हैं। अपने दो दशकों से भी अधिक के कॅरियर में मिताली ने कई रिकॉर्ड बनाये हैं। वह महिला अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्‍हें विडसन लीडिंग वूमेन क्रिकेटर इन द वर्ल्‍ड (2017), अर्जुन अवार्ड (2003), पद्मश्री पुरस्‍कार (2015) और मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न (2021) सहित गई पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।

ब्रांड के साथ उनका यह सहयोग ऊषा के ‘प्‍ले’ लोकाचार से बिल्‍कुल सटीक मेल खाता है, जिसका उद्देश्‍य दर्शकों के बीच एक सक्रिय एवं स्‍वस्‍थ जीवनशैली को प्रोत्‍साहित करना है।