काले हीरे के काले कारोबार पर शिकंजा, पिपराडीह और जमुनिया से 100 टन कोयला जब्त

बोकारो : कोयला का अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की छापेमारी में नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराडीह और जमुनिया में अवैध रूप से जमा किए गए लगभग 100 टन कोयला बरामद किया. बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा के निर्देश पर बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में रविवार की देर रात छापेमारी की गई. छापेमारी में जांच के दौरान स्थानीय पेंक गांव निवासी बाल गोविंद महतो के द्वारा कोयला जमा करने की बात सामने आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नावाडीह प्रखंड के ऊपर घाट इलाके में अलग-अलग जगह पर अभी भी काफी मात्रा में कोयला स्टॉक है जिसे रात में ट्रैकों में लोड कर कोयला के मंडियो में भेजा जाता है. पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कोयला पकड़े जाने से स्पष्ट होता है कि कोयला का अवैध कारोबार चल रहा है,  लेकिन इस अवैध कारोबार के पीछे किसका हाथ है, पुलिस को उस बड़ी मछली को खोजना होगा.

इसे भी पढ़ें: वाहन चालकों को बड़ी राहत : नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, NHAI ने फैसला लिया वापस