पुलिसिया जूल्म के खिलाफ भाकपा माले ने किया पैदल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामगढ़: जिले के बरकाकाना के केंद्रीय कर्मशाला के निकट शहीद स्थल पर सोमवार को भाकपा माले के तत्वाधान में संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नागेश्वर मुंडा और संचालन देवानंद गोप ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया गया. इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. आज के ही दिन 30 अक्टूबर 1988 को घुटुवा में पुलिस फायरिंग में मारे गए शहीद रिझनी देवी, बलकहिया देवी, रामप्रसाद महतो को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर माले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घाटो ओपी प्रभारी को मुअत्तल करने की मांग को लेकर शहीद स्थल से बरकाकाना ओपी चौक तक पैदल मार्च किया. जिसमें झंडा, बैनर और नगाड़ों के साथ भाकपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

माले नेता नरेश बड़ाईक ने कहा कि जिले में पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ 23 नवंबर को घाटो में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा जिसमें माले कार्यकर्ता जयवीर हंसदा पर हुए पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा. मौके पर जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, वरीष्ठ नेता हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, नरेश बडाईक, नीता बेदिया, अमल कुमार, नागेश्वर मुंडा, देवानंद गोप, लाली बेदिया, बिगेन्द्र ठाकुर, सरयू बेदिया, जयनंदन गोप, जयवीर हंसदा, करमा मांझी, रामसिंह मांझी, सरयू मुंडा, कांति देवी, सीता देवी, रीता सोरेन, झूमा घोषाल, धनमति देवी, मोतीलाल बेदिया, सुरेंद्र कुमार बेदिया, मोदी साव, छोटेलाल दास,देवकी बेदिया, राजेन्द्र राम, मनोज मांझी सहित कई शामिल थे.

ये भी पढ़ें: टीबी के बढ़ते मामले की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक