Darbhanga : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान स्वागत मंच से PM नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता हीराबेन मोदी के खिलाफ की गई अभद्र और असंवेदनशील टिप्पणियों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही, आयोग ने दरभंगा के DM को पत्र लिखकर इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
PM मोदी की माँ को अपमानजनक गालियाँ
👉बिहार के दरभंगा मे वोटर अधिकार यात्रा के मच से
👉कांग्रेस और राजद के नेताओ ने निकली गालिया
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर FIR होनी चाहिए pic.twitter.com/wFv3cRkyCv
— Nehra Ji (@nehraji77) August 28, 2025
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यात्रा के दौरान मंच से विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी की माता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तूल पकड़ गया। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।
महिला आयोग की तीखी प्रतिक्रिया
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. अप्सरा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, “किसी भी महिला का अपमान, चाहे वह किसी भी परिवार या पद से जुड़ी हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कृत्य लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है और समाज में महिलाओं के प्रति गलत संदेश देता है।” आयोग ने इंडी गठबंधन के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
CM नीतीश कुमार ने की निंदा
इस मामले में बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा, “दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय PM नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी के विरुद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025
BJP ने साधा निशाना
BJP ने इस घटना को महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि यह घटना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि महिलाओं के प्रति विपक्षी नेताओं की मानसिकता को भी दर्शाती है। इस प्रकरण ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी बहस की संभावना है।
Also Read : नीतीश सरकार का बड़ा कदम, हर परिवार की एक महिला को मिलेगा रोजगार