भाजपा के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी का पर्दाफाश जनता के सामने किया जाएगा – कांग्रेस

रांची: उलगुलान न्याय महारैली में भाजपा के झूठ, फरेब, धोखाधड़ी का पर्दाफाश जनता के सामने किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से भाजपा ने पूरे देश के लोगों को अलग-अलग मुद्दों में उलझा कर रख दिया है. देश की मूल समस्या बेरोजगारी और महंगाई से लोगों का ध्यान नहीं भटका रही है. जनता प्रधानमंत्री मोदी से अपनी बदहाली के हिसाब मांग रही है. साथ ही कहा कि एक बार फिर देश के सामने मोदी-शाह की जुगल जोड़ी लोक लुभावन घोषणाओं की बाढ़ लेकर आई हैं. जिसे बीजेपी संकल्प पत्र कहती है और इसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है. महारैली में झारखंडी जनता को मोदी के 10 वर्षों में किए वादे और सच्चाई के साथ यह भी बताया जाएगा कि भाजपा ने आदिवासियों, किसानों, युवा, महिला, पिछड़ा, दलित समाज के लोगों के विकास के लिए काम करने की जगह देश के पूंजीपति, औद्योगिक घरानों और कंपनियों के लिए काम किया.

देश का सबसे बड़ा घोटाला

इलेक्टोरल बांड के जरिए किए गए देश के सबसे बड़े घोटाले के सच से भी जनता को अवगत कराया जाएगा. किस तरह “चंदे के बदले धंधे” का जाल भाजपा ने इस देश में फैला रखा था. जिससे जनता पूरी तरह अनजान थी. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन का संकल्प भाजपा ने लिया है. अपने “संविधान बदलो पत्र” में भाजपा ने जनता को मुफ्त बिजली, मुफ्त राशन, आयुष्मान का दायरा बढ़ाने का लॉलीपॉप दिया है. बुलेट ट्रेन चलाने को पटरियां नहीं है और बुलेट ट्रेन विस्तार का वादा किया जा रहा है. आदिवासी समुदाय को बरगलाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा का नाम लेने से भी भाजपा परहेज नहीं कर रही है. आदिवासी समुदाय स्वयं के धर्म कोड के लिए लंबे समय से संघर्षरत है. लेकिन एक दशक तक सत्ता में काबिज रहने के बाद भी भाजपा ने सरना कोड की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.