बोकारो : बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमगोड़िया के रहने वाले 30 वर्षीय गणेश दीगर ने पेड़ से झूलकर आत्महत्या कर लिया. मृतक बाहर काम करता था और अभी घर आया हुआ था. मृतक घर का एकलौता पुत्र था. वहीं उसकी शादी हो चुकी थी और चार बच्चे भी है. जिसमे तीन बेटा और एक बेटी है. मतक की माँ किसी काम से बाहर निकली थी, इसी दौरान घर के बाहर नीम के पेड़ में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है.

 

