तत्काल प्रभाव से हैं निलंबित है सीओ सुनीता कुमारी, फिर भी बतौर बीडीओ निकाल रहीं आदेश

रांची : मार्च 18 को गिरिडीह जिला के सरिया की सीओ सुनीता कुमारी का तबादला लातेहार के हेरहंज अंचल में हो जाता है। 25 मार्च को मुख्य़मंत्री की तरफ से उन्हें निलंबित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति भी दे दी जाती है. बावजूद इसके वो हेरहंज अंचल जाकर सीओ का पदभार संभालती हैं, साथ ही वो वहां के बीडीओ के प्रभार में आ जाती है।

निलंबन के आदेश में साफ तौर से इस बात का उल्लेख है कि सुनिता कुमारी पर लगे आरोप काफी गंभीर हैं. इसलिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. इतना ही नहीं कार्मिक की तरफ से बाकी अधिकारियों की तरह उन्हें भी प्रतिलिपि भेजी जाती है, कहा जाता है निलंबन के बाद वो उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त का कार्यालय में रिपोर्ट करें। लेकिन वो हेरहंज में बतौर बीडीओ आदेश जारी करती है। उन्होंने एक मामले में प्रखंड के सभी रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया है, उस शो-कॉज पर उनके हस्ताक्षर भी हैं।