Muzaffarpur : बिहार के CM नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रगति यात्रा के तहत वे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करेंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान वे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों, बिजली योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर योजनाओं के प्रभाव और उनकी जरूरतों का जायजा लेंगे।
CM का कार्यक्रम :
- सुबह 9:45 बजे : CM पटना स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग द्वारा भगवानपुर चौक, मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे।
- सुबह 11:00 बजे : भगवानपुर चौक पहुंचकर प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- सुबह 11:10 बजे : भगवानपुर चौक से टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, पताही के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
- सुबह 11:30 बजे : पताही से मुजफ्फरपुर बाईपास के निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करेंगे और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे।
- सुबह 11:40 बजे : मुजफ्फरपुर से पटना के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 12:55 बजे : पटना स्थित अपने आवास पहुंचेंगे।
जिला प्रशासन की तैयारियां :
जिला प्रशासन ने CM के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। सड़क मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के साथ-साथ जनता की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी