Rajgir : CM नीतीश कुमार आज अपने गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. जब सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था उस समय वहां मौजूद दो टीन शेड अचानक तेज हवा में उड़ने लगे. तेज हवा के दबाव के कारण टीन शेड हवा में उछल गए और कुछ दूरी तक उड़ते चले गए. सौभाग्यवश, ये टीन शेड हेलीकॉप्टर या किसी व्यक्ति से नहीं टकराए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस अप्रत्याशित घटना से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों में कुछ क्षणों के लिए हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और मुख्यमंत्री सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया
इस घटना ने वीवीआईपी कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि हेलिपैड या लैंडिंग जोन के आसपास इस तरह की हल्की और अस्थायी संरचनाएं नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये खतरनाक साबित हो सकती हैं. प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय अपनाए जाएंगे.
Also Read : दिनदहाड़े अस्पतालकर्मी को मा’री गो’ली, महज 200 मीटर दूर खड़ी से पुलिस की गश्ती जीप
Also Read : जोनल लेवल की बैठक 60 दिनों के भीतर मामलों के निष्पादन का निर्देश
Also Read : नीता अंबानी का ऐलान – भारतीय कला, फैशन और संस्कृति जल्द छाएंगे विश्व मंच पर
Also Read : 10 मई को रांची पहुंचेगें अमित शाह, इन राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक…
Also Read : दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौ’त, दो जख्मी
Also Read : पलामू के युवक का बिहार में मिला श’व, इलाके में सनसनी