NIA की टीम पर हुए हमले को लेकर सीएम ममता का पलटवार-‘लोगों ने वही किया, जो उन्हें करना चाहिए था’

कोलकाता : शनिवार की सुबह पश्चिम बंगाल में एनआईए पर हुए हमले को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने चौकाने वाली बात कही है. दक्षिण दिनाजपुर में एक चुनावी सभा में NIA की टीम पर हुए हमले को लेकर कहा कि स्थानीय लोगों ने वही किया, जो किसी अजनबी के उनकी जगह पर आने पर उन्हें करना चाहिए था. इस तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनआईए आधी रात में छापेमारी क्यों की? क्या उन्होंने पुलिस से इसकी इजाजत ली? एनआईए चुनाव से ठीक पहले लोगों को गिरफ्तार क्यों कर रहे हैं?’

ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा को क्या लगता है कि वे हर बूथ एजेंट को गिरफ्तार कर लेंगे? एनआईए को क्या अधिकार है? ये सब भाजपा के समर्थन के लिए हो रहा है. हम पूरी दुनिया को भाजपा की गंदी राजनीति के बारे में बताएंगे.’

इसे भी पढ़ें: प्रेम पांडे हत्याकांड: पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, फांसी की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इसे भी पढ़ें: बिहार में बेखौफ शराब माफिया : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, हवलदार घायल