दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ED के समन पर आज पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को दिल्ली जल बोर्ड में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को समन भेजा था.

ईडी के समन के अनुसार, केजरीवाल को 18 मार्च को एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी दफ्तर में पेश होकर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था. मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत दर्ज यह दूसरा मामला है जिसमें केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले, उन्हें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए समन जारी किए गए हैं. केजरीवाल इस मामले में अब तक 8 समन को अवैध बताते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. केजरीवाल को इस मामले में 9वां समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ED के समन पर आज पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल

इसे भी पढ़ें:कल तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान, आठ जिलों में अलर्ट

इसे भी पढ़ें: रांची-हावड़ा वंदे भारत का परिचालन आज से परिवर्तित समय पर