Patna : CM नीतीश कुमार ने आज यानी सोमवार को अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में निर्माणाधीन गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे। CM ने घनसुरपुर से शुरू करते हुए सीढ़ी घाट तक विभिन्न निर्माण स्थलों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कृष्णा मंदिर में की पूजा-अर्चना
निरीक्षण के दौरान CM ने सबसे पहले घनसुरपुर में गंगा चैनल का अवलोकन किया, जहां वर्तमान में गंगा को बख्तियारपुर लाने के लिए नया चैनल तैयार किया जा रहा है। इसके बाद वे सीढ़ी घाट पहुंचे और वहां चल रहे पाथ-वे निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने सीढ़ी घाट के पास स्थित कृष्णा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
बख्तियारपुर में 330 मीटर लंबी सीढ़ियों का निर्माण
CM ने स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी पार्क में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रोजेक्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उनके जीवन में विशेष स्थान है, क्योंकि यह उनके बचपन की यादों से जुड़ा हुआ है। गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत बख्तियारपुर में 330 मीटर लंबी सीढ़ियों का निर्माण हो रहा है। इसके साथ-साथ पाथ-वे, सार्वजनिक शौचालय, चेंजिंग रूम, लैंडस्केपिंग और प्रकाश व्यवस्था की भी योजना बनाई गई है। अब तक इस प्रोजेक्ट में तीन बार गंगा चैनल का मार्ग बदला गया है।
अधिकारियों को दिये निर्देश
CM ने करीब आधे घंटे तक प्रोजेक्ट स्थल पर रुककर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
Also Read : बेंगलुरु भगदड़ : DNA एंटरटेनमेंट और RCB ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की उठाई मांग