मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज भी नहीं जाएंगे ईडी कार्यालय, जा रहे हैं दिल्ली

रांची : लैंड स्कैम मामले ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरा समन भेजा है. आज उनसे पूछताछ होनी है. परंतु मुख्यमंत्री आज भी ईडी कार्यालय नहीं जायेंगे। क्योंकि, मुख्यमंत्री दिन के 11.30 दिल्ली के रवाना हो जायेंगे। जानकारी के अनुसार उन्हें जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। य़ह डिनर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार को देर रात रांची लौटेंगे।

14 और 24 अगस्त को भी भेजा गया था समन

बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को तीसरा समन कर 9 सितंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय बुलाया था। इससे पहले ईडी हेमंत सोरेन को दो समन कर चुका है। पूर्व में ईडी ने समन कर 14 और 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों बार सीएम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। पहली बार उन्होंने ईडी के समन को ही गैरकानूनी बता दिया था, जबकि दूसरी उन्होंने ईडी को जवाब दिया था कि वे समन के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय गए हुए हैं।