मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. बाद में राज्य के लोगों समेत पूरे देश के लोगों को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. 75 वें स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्री ने देश के वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद हमें ये स्वाधीनता मिली है.

वीर सपूतों को किया याद

सीएम ने राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प. जवाहर लाल नेहरु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सिदो कान्हू मुर्मू, बिरसा मुंडा समेत झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों और विभूतियों को भी याद किया. उन्होंने सभी वर्गों की विकास में भागीदारी का भी वादा किया. उन्होंने आदिवासी संस्कृति, परंपरा और पहचान को अक्षुण्ण बनाते हुए दलित, पिछड़े अल्पसंख्यक समेत अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुंचाने का संकल्प लिया.

उपलब्धियां गिनाईं

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार का विजन एक बार फिर लोगों के सामने रखा. उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का खाका भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिए पूर्व की नीतियों में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा रहा है तथा नई नीतियां बनाई जा रहीं हैं. इसी क्रम में झारखंड उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन नीति की चर्चा की. रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों की भी जानकारी दी. साथ ही झारखंड में वर्ग 3 की नौकरी के लिए राज्य के स्कूल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास किए जाने की शर्त जोड़े जाने की भी जानकारी दी.

झारखंड में खुलेगी कृषक पाठशाला

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोराबादी मैदान में 75 वें स्वतंत्रता दिवस झंडोत्तलन के बाद आने वाले समय में शुरू होने वाली योजनाओं का खाका भी पेश किया. राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विजन भी पेश किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आधुनिक खेती की जानकारी देने के लिए कृषक पाठशाला की शुरुआत करेगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए शहरी वानिकी योजना की शुरुआत करेगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की चर्चा की, प्रमुख बातें

  • मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का जिक्र किया और कहा कि यह योजना राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी.
  • नियुक्ति प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए नियुक्ति एवं परीक्षा संचालन नियमावली बनाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब राज्य में वर्ग 3 की नौकरी में सिर्फ झारखंड से 10-12 वीं पास होने वाले को ही मौका मिलेगा.
  • झारखंड में की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण रजत तथा कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः दो करोड़, एक करोड़ और 5000000 रुपये की प्रोत्साहित राशि देने की नीति बनाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम में शामिल झारखंड की दो बेटियों को सरकार की ओर से 50- 50 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नई खेल नीति 2020 बनाई गई है. झारखंड के खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति नियमावली के तहत सरकारी नौकरी दी गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
  • कोरोना महामारी में जीविका भी और जीवन भी के मंत्र के साथ राज्य की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर, जल समृद्धि योजना और दीदी बाड़ी योजना चलाई जा रही है तो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हड़िया दारू बेचने वाली 13300 महिलाओं को दूसरे रोजगार के साधन से जोड़ा गया है.
  • कृषि विकास और किसानों की खुशहाली के लिए 750 करोड़ की राशि ऋण माफी योजना के तहत जारी की गई है, जिससे 182561 किसानों को फायदा हुआ है. बिरसा किसान के रूप में किसानों को नई पहचान मिली है.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि किसानों की आय बढ़े.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला की शुरुआत की जा रही है. वहीं अलग-अलग जिलों के 5000 mt क्षमता वाले मॉडल शीतगृह का निर्माण किया जा रहा है. वहीं सिंचाई की योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है.
  • हरियाली और झारखंड के शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए शहरी वानिकी योजना की शुरुआत की जा रही है.
  • शहरी बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना चलाई जा रही है.