Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर शहर में उस समय हंगामा हुआ जब कोलकाता से इवेंट के लिए आई कुछ लड़कियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. घटना स्टेशन रोड इलाके का है, जहां देखते ही देखते इलाके में अफरातफरी मच गई. बाद में लड़कियों ने आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला एक निजी इवेंट से जुड़ा हुआ है, जिसके लिए लड़कियों को कोलकाता से बुलाया गया था. आरोप यह है कि आयोजकों ने उन्हें तय स्थान पर ले जाने के बजाय जबरन किसी अन्य जगह ले जाने की कोशिश की. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आयोजकों ने उनके साथ मारपीट की और कथित तौर पर छेड़छाड़ भी की.
पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि रामदयालु नगर से आए एक आयोजक ने उन्हें अपने साथ जबरन कहीं ले जाने की कोशिश की और जब इसका विरोध किया गया तो उनके साथ बदसलूकी की गई. लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में आयोजक उन्हें “कंप्रोमाइज” करने के लिए दबाव बना रहे थे. जिसके बाद गुस्साई लड़कियों ने स्टेशन रोड पर एकत्र होकर आरोपित की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपित को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. नगर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : झारखंड में बारिश और आंधी से गर्मी पर ब्रेक
Also Read : आगजनी के बाद लातेहार पहुंचे जोनल IG सुनील भास्कर, लिया जायजा
Also Read : तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौ’त
Also Read : कांग्रेस पार्टी की संविधान बचाओ रैली एक नौटंकी : बाबूलाल
Also Read : केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने की CCL और CMPDI की संयुक्त समीक्षा बैठक
Also Read : एमजीएम अस्पताल हादसा: प्रभारी जिला जज ने किया निरीक्षण