झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे चंपई सोरेन, आज लेंगे सीएम पद की शपथ

रांची :  शपथ ग्रहण से पूर्व चंपई सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे है. बताते चलें कि गुरूवार की देर रात करीब 11 बजे राज्यपाल ने चंपई सोरेन को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का निमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने ने कहा कि वह सरकार बनाने के चंपई के दावे को स्वीकार कर रहे हैं. चंपई शुक्रवार या शनिवार को वे शपथ ले सकते हैं. इस पर चंपई ने कहा कि वह शुक्रवार को ही शपथ लेंगे. राजभवन को सूचित कर दिया गया है कि शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे होगा. उनके साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता शपथ लेंगे. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम भी राजभवन गये थे. राज्यपाल ने चंपई को 10 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद राज्य में पैदा हुई संवैधानिक संकट की स्थिति भी खत्म हो गयी और तमाम अटकलों पर विराम लग गया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में अब चंपई की सरकार, आज लेंगे सीएम पद की शपथ