बोकारो में चेन स्नैचर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक समेत सामान बरामद

बोकारो : सिटी पुलिस ने चेन छिनतई के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन व मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. इस संबंध में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को सेक्टर 3 ए के आवास संख्या 767 निवासी संतोष कुमार बरनवाल की पत्नी से आरोपी ने सोने के चैन छीन लिया था, इसके बाद पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पिंडरा जोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव निवासी शहादत अंसारी है, इसके खिलाफ बोकारो के विभिन्न थानों में कुल पांच मामले दर्ज है.जबकि 7- 8 मामलों मे आरोपी ने संलिप्तता स्वीकार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी शहादत अंसारी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया था, जब प्रीति कुमारी खटाल से दूध लेकर वापस लौट रही थी. तभी बीएसएस स्कूल के गेट के सामने बाइक पर सवार दो अपराधियों ने प्रीति कुमारी के गले से सोने का चैन छीन लिया तथा तेज रफ्तार से भागने में कामयाब हुआ. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य शुरू किया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने लगातार छापेमारी कर मामले के आरोपी को धर दबोचा है.

इसे भी पढ़ें: जेएसएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप