सीबीआई करेगी नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच: अनिल विज

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हुई इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या मामले में हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि हत्याकांड की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बीती रात दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में अज्ञात अपराधियों ने नफे सिंह राठी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हमले में उनके साथ ही उनके पार्टी के एक कार्यकर्ता की भी मौत हो गई थी.

इसको लेकर सोमवार को हरियाणा विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. कांग्रेस ने राठी की हत्या का मुद्दा उठाया और घटना की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की. वहीं इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर सदन के सदस्य अगर सीबीआई जांच की बात से संतुष्ट है तो हमारी सरकार यह मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंप देगी.

ये भी पढ़ें:एक साल से नहीं हुआ बकाया इंसेंटिव का भुगतान, सभी सीएचओ ने किया सीएस कार्यालय का घेराव